रमेश मीणा का किरोड़ी मीणा पर पलटवार- लाशों पर राजनीति करने वाले लोग न फैलाएं भाम्रक खबरें: करौली हिंसा पर सियासत जारी, अब गहलोत सरकार में मंत्री रमेश चंद मीणा ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना, कहा- लाशों पर राजनीति करने वाले लोग यहां पर न फैलाएं भाम्रक खबरें, रमेश मीणा ने बीजेपी को लेकर कहा- ‘जब-जब चुनाव आते हैं तो यह आपस में लड़वाने लगते हैं लोगों को, लेकिन करौली में पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे, क्योंकि करौली की जनता सबकुछ जानती है और अमन चैन से रहना करती है पंसद,’ शनिवार को करौली पहुंचे रमेश मीणा ने हिंसा के घटनाक्रम की ली जानकारी, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के अधिकारियों को दिए निर्देश दिए, कहा- घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

img 20220409 214246
img 20220409 214246

Leave a Reply