प्रयागराज के मानिकपुर में दोबारा मतदान, गुम गया था रिकॉर्ड, अब बायीं मध्यमा अंगुली में लगा रहे स्याही: प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर मतदेय स्थल (311) पर आज यानी 03 मार्च को हो रहा है पुनर्मतदान, सुबह 10 बजे तक यहां करीब 15 फीसद से ज्यादा हो चुका है मतदान, यहां 27 फरवरी को पांचवें चरण के दौरान चुनाव हो चुका है संपन्न, लेकिन मतदान कर्मियों की लापरवाही से चुनाव संबंधित अभिलेख बस में से हो गए थे गुम, इसकी जानकारी जब जिला प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी तो दोबारा मतदान कराने का लिया था निर्णय, एक मार्च को ही उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराए जाने की कर दी थी घोषणा, बायीं मध्यमा अंगुली में लगा रहे हैं स्याही, 27 फरवरी को 630 लोगों ने किया था मतदान

प्रयागराज के मानिकपुर में दोबारा मतदान
प्रयागराज के मानिकपुर में दोबारा मतदान7
Google search engine