10 मार्च को ट्रैक्टरों के साथ मतगणना केंद्र पहुंच डालें डेरा, हो सकती है गड़बड़ी- टिकैत का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर की लड़ाई पहुंची चरम पर, छठे चरण के लिए यूपी में आज हो रहा है मतदान तो 7 मार्च को होगी अंतिम चरण की वोटिंग, 10 मार्च को यूपी के साथ 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम होंगे घोषित, इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, टिकैत ने 10 मार्च को मतगणना के दिन गड़बड़ी होने की जताई आशंका, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लोगों से की निगरानी रखने की अपील, कहा- ‘उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में जो किया गया था, उसे नहीं किया जा सकता है नजरअंदाज, मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ डालें डेरा, नौ मार्च को अपने कपड़े और बिस्तर के साथ पहुंचे मतगणना स्थल, 10 मार्च मतगणना के दिन जनता को वहां जाने की नहीं मिलेगी अनुमति, किसानों की फसलें भी ‘डिजिटल इंडिया कैंपेन’ से जोड़ दी जाएं, तो हमारा गन्ने का भी भुगतान हो जाए, हम जिस बेल्ट में हैं, एक साल से नहीं हुआ है गन्ने का भुगतान लेकिन चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन में या 15 दिन में भी हुआ है, मेरा मतलब यह है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है, यदि चुनाव हर साल हों, तो गन्ने का भुगतान भी हो सकता है हर साल, देश में एक बड़े आंदोलन की है जरूरत उससे कुछ बदलाव हो सकता है’

10 मार्च को पहुंचे मतगणना केंद्र
10 मार्च को पहुंचे मतगणना केंद्र
Google search engine