क्या पुतिन से युद्ध रोकने को कह सकते हैं?- CJI ने SC में यूक्रेन को लेकर दायर याचिका पर कहा: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई, गुरुवार को सुनवाई करते हुए CJI एनवी रमन्ना ने कहा- ‘क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने का दे सकते हैं निर्देश?’, हालांकि कोर्ट ने कहा है कि, ‘उनके साथ है हमारी सहानुभूति, हम अटॉर्नी जनरल से हेल्प करने के लिए कहेंगे, आप रुकिए, हम इस पर करते हैं बात’ कश्मीर से आए वकील ने दायर की है याचिक, जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन की सीमा में 213 भारतीय फंसे हैं और उनमें ज्यादातर है लड़कियां, जो माइनस फ्रीजिंग तापमान में 6 दिन से हैं फंसे

क्या पुतिन से युद्ध रोकने को कह सकते हैं?
क्या पुतिन से युद्ध रोकने को कह सकते हैं?
Google search engine