EVM में दब रहा था एक ही बटन, कई बूथों से आ रही ईवीएम खराब होने की खबरें, लोग इंतजार कर लौटे: उत्तरप्रदेश में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक हो चुकी 8.69% वोटिंग, बस्ती के एक बूथ पर ईवीएम में एक ही बटन दबने से मचा हड़कंप, सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी, तुरंत बदला गया ईवीएम को, मुख्यमंत्री योगी ने सुबह 7 बजे गोरखपुर में डाला वोट,मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अब तक हम जीत रहे हैं 300 सीटें, गोरखपुर में तीन जगहों से ईवीएम खराब होने की मिली शिकायत, गोरखपुर के पिपराइच में बूथ नम्बर 33 पर EVM 57 मिनट तक रही खराब, इस कारण कई लोग बिना वोट डाले ही लौटे