‘काली दुल्हन’ पर विधानसभा में जोरदार हंगामा, मंत्री भूपेश बोलीं- अभद्रता पर माफी मांगें पूनियां: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के “काली दुल्हन” वाले बयान पर सदन में हंगामा, मंत्री ममता भूपेश ने सदन में उठाया मुद्दा, सतीश पूनियां से माफी मंगवाने की मांग उठाई, वहीं भाजपा विधायक रीट मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग, ममता भूपेश ने सदन में कहा- ‘सतीश पूनियां ने दिया है रंगभेदी बयान, सरकार के शानदार बजट से बौखला गए पूनियां, जिन्होंने कल इस तरीके से यह बयान दिया, राजस्थान में आज तक इस तरह की नहीं की होगी टिप्पणी, हमारी मांग पूनियां सार्वजनिक रूप से मांगें माफी’, दोनों पक्ष के सदस्य वेल में आए, सत्ता पक्ष की महिला सदस्य आईं वैल में, हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही की गई आधे घंटे के लिए स्थगित, बुधवार को पेश हुए राज्य बजट के बाद पत्रकारों ने पूछी थी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की राय, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूनियां ने कहा था- ‘मौजूदा बजट लीपापोती वाला है बजट और फिर पूनियां ने इसकी तुलना डाली थी एक काली दुल्हन से, पूनियां ने कहा था- ‘ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर किया गया पेश, इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता’, REET और RAS मसले पर घिरी गहलोत सरकार को पूनियां ने घर बैठे दिया बड़ा मुद्दा
RELATED ARTICLES