‘मुझसे पैर पकड़वा कर बना दिया कुत्ता’- कांग्रेस छोड़ सपा जॉइन करने वाले इमरान मसूद का वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान, पश्चिम यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद का एक वीडियो आया सामने, इमरान इस वीडियो में अपने समर्थकों से यह कहते हुए आ रहे नजर- ‘मुसलमानों हो जाओ एक, तुम्हारे वजह से पकड़ लिए हैं पैर, तुम मुसलमान हो जाओ सीधे, मेरे से पकड़वा दिए पैर, बना दिया है कुत्ता, तुम एक हो जाओगे तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद देंगे टिकट’, 7 दिन पहले यानी 11 जनवरी को कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे इमरान, लेकिन अब उनकी सपा से टिकट को लेकर नहीं बन पाई है बात, ऐसे में अब चर्चा यह शुरू हो गई है कि इमरान बसपा कर सकते हैं ज्वाइन, इमरान मसूद का यह वीडियो मेघ छप्पर के उनके आवास का बताया जा रहा, इस वीडियो में इमरान नजर आ रहे हैं समर्थकों से घिरे, इमरान से उनके समर्थक टिकट को लेकर पूछ रहे थे सवाल तभी उनका छलका दर्द
RELATED ARTICLES