Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फिर सामने आई भाजपा की फूट! पूनियां के धरने से परनामी ने...

फिर सामने आई भाजपा की फूट! पूनियां के धरने से परनामी ने बनाई दूरी, बोले- सूचना ही नहीं दी: राजस्थान भाजपा की फूट एक बार फिर हो गई उजागर, जयपुर में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेताओं से मैडम राजे के गुट के नेताओं ने बनाई दूरी, मंगलवार को राजधानी जयपुर के जवाहर नगर में अलवर रेपकांड मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ दिया गया था धरना, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के आह्वान पर पहुंचे थे सतीश पूनियां, लेकिन प्रदर्शन में नहीं पहुंचे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी समेत आदर्शनगर विधानसभा सीट के नेता-कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी समेत राजे खेमे के कई प्रमुख बीजेपी नेता प्रदर्शन से रहे दूर, धरना स्थल से चंद मिनट की दूरी पर है परनामी का आवास, अब इस पर बोले परनामी- ‘शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने नहीं दी थी सूचना, अगर सूचना होती तो जरूर पहुंचता धरने में’, जयपुर में भाजपा के प्रदर्शन से ज्यादा हो रही फूट की चर्चा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
रीता बहुगुणा जोशी ने नड्डा को पत्र लिखकर की इस्तीफे की पेशकश, बेटे के लिए मांगा टिकट, सपा में होंगी शामिल!: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बेटे को टिकट दिलाने के लिए इस्तीफा देने को हुई तैयार, जोशी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर दिया प्रस्ताव, कहा- ‘अगर उनके बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट से दी जाती है टिकट, तो वह सांसद के पद से दे देंगी इस्तीफा,’ जोशी ने बताया- ‘मयंक जोशी 2009 से कर रहे हैं पार्टी के लिए काम और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए किया है आवेदन, लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का किया है फैसला, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से दे दूंगी इस्तीफा, मैं हमेशा करती रहूंगी बीजेपी के लिए काम, पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का चुन सकती है विकल्प, मैंने कई साल पहले ही कर दी थी घोषणा कि मैं नहीं लड़ूंगी चुनाव,’ शुरू से ही अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही हैं रीता बहुगुणा जोशी, वहीं भाजपा ऐसे लोगों को नहीं देना चाहती टिकट जिसके परिवार में है पहले से कोई मंत्री अथवा सांसद, सूत्रों की मानें तो बीजेपी द्वारा जोशी की बात नहीं माने जाने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं रीता बहुगुणा जोशी
Next article
‘मुझसे पैर पकड़वा कर बना दिया कुत्ता’- कांग्रेस छोड़ सपा जॉइन करने वाले इमरान मसूद का वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान, पश्चिम यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद का एक वीडियो आया सामने, इमरान इस वीडियो में अपने समर्थकों से यह कहते हुए आ रहे नजर- ‘मुसलमानों हो जाओ एक, तुम्हारे वजह से पकड़ लिए हैं पैर, तुम मुसलमान हो जाओ सीधे, मेरे से पकड़वा दिए पैर, बना दिया है कुत्ता, तुम एक हो जाओगे तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद देंगे टिकट’, 7 दिन पहले यानी 11 जनवरी को कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे इमरान, लेकिन अब उनकी सपा से टिकट को लेकर नहीं बन पाई है बात, ऐसे में अब चर्चा यह शुरू हो गई है कि इमरान बसपा कर सकते हैं ज्वाइन, इमरान मसूद का यह वीडियो मेघ छप्पर के उनके आवास का बताया जा रहा, इस वीडियो में इमरान नजर आ रहे हैं समर्थकों से घिरे, इमरान से उनके समर्थक टिकट को लेकर पूछ रहे थे सवाल तभी उनका छलका दर्द
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img