फिर सामने आई भाजपा की फूट! पूनियां के धरने से परनामी ने बनाई दूरी, बोले- सूचना ही नहीं दी: राजस्थान भाजपा की फूट एक बार फिर हो गई उजागर, जयपुर में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेताओं से मैडम राजे के गुट के नेताओं ने बनाई दूरी, मंगलवार को राजधानी जयपुर के जवाहर नगर में अलवर रेपकांड मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ दिया गया था धरना, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के आह्वान पर पहुंचे थे सतीश पूनियां, लेकिन प्रदर्शन में नहीं पहुंचे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी समेत आदर्शनगर विधानसभा सीट के नेता-कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी समेत राजे खेमे के कई प्रमुख बीजेपी नेता प्रदर्शन से रहे दूर, धरना स्थल से चंद मिनट की दूरी पर है परनामी का आवास, अब इस पर बोले परनामी- ‘शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने नहीं दी थी सूचना, अगर सूचना होती तो जरूर पहुंचता धरने में’, जयपुर में भाजपा के प्रदर्शन से ज्यादा हो रही फूट की चर्चा
RELATED ARTICLES