रीता बहुगुणा जोशी ने नड्डा को पत्र लिखकर की इस्तीफे की पेशकश, बेटे के लिए मांगा टिकट, सपा में होंगी शामिल!: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बेटे को टिकट दिलाने के लिए इस्तीफा देने को हुई तैयार, जोशी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर दिया प्रस्ताव, कहा- ‘अगर उनके बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट से दी जाती है टिकट, तो वह सांसद के पद से दे देंगी इस्तीफा,’ जोशी ने बताया- ‘मयंक जोशी 2009 से कर रहे हैं पार्टी के लिए काम और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए किया है आवेदन, लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का किया है फैसला, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से दे दूंगी इस्तीफा, मैं हमेशा करती रहूंगी बीजेपी के लिए काम, पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का चुन सकती है विकल्प, मैंने कई साल पहले ही कर दी थी घोषणा कि मैं नहीं लड़ूंगी चुनाव,’ शुरू से ही अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही हैं रीता बहुगुणा जोशी, वहीं भाजपा ऐसे लोगों को नहीं देना चाहती टिकट जिसके परिवार में है पहले से कोई मंत्री अथवा सांसद, सूत्रों की मानें तो बीजेपी द्वारा जोशी की बात नहीं माने जाने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं रीता बहुगुणा जोशी

rita bahuguna 1642502610
rita bahuguna 1642502610
Google search engine