Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अब बसपा ने चला सपा वाला दांव, उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए इन...

अब बसपा ने चला सपा वाला दांव, उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए इन 10 छोटे दलों से गठबंधन का ऐलान: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 10 छोटे दलों से किया गठबंधन, बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने किया इसका ऐलान, बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी ने दिया समर्थन, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा- ‘मायावती के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों ने दिया है अपना समर्थन, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का लिया है संकल्प, हम सब मिलकर जनता के आशीर्वाद से यूपी में 5वीं बार बहन जी को बनाएंगे मुख्यमंत्री’, सपा के बाद अब बसपा ने भी छोटे दलों से मिलाया है हाथ, सपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कांग्रेस और फिर लोकसभा चुनाव में बसपा से किया था गठबंधन, लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद अखिलेश यादव ने किया था साफ, वह किसी बड़े दल से नहीं करेंगे गठबंधन, सपा ने सुभासपा, रालोद और महान दल जैसी पार्टियों से किया है गठबंधन, अब सपा के बाद बसपा भी चल पड़ी है उसी राह पर, अब चुनावों में इस दांव का कितना फायदा होता है ये तो बताएगा समय ही

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
‘मुझसे पैर पकड़वा कर बना दिया कुत्ता’- कांग्रेस छोड़ सपा जॉइन करने वाले इमरान मसूद का वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान, पश्चिम यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद का एक वीडियो आया सामने, इमरान इस वीडियो में अपने समर्थकों से यह कहते हुए आ रहे नजर- ‘मुसलमानों हो जाओ एक, तुम्हारे वजह से पकड़ लिए हैं पैर, तुम मुसलमान हो जाओ सीधे, मेरे से पकड़वा दिए पैर, बना दिया है कुत्ता, तुम एक हो जाओगे तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद देंगे टिकट’, 7 दिन पहले यानी 11 जनवरी को कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे इमरान, लेकिन अब उनकी सपा से टिकट को लेकर नहीं बन पाई है बात, ऐसे में अब चर्चा यह शुरू हो गई है कि इमरान बसपा कर सकते हैं ज्वाइन, इमरान मसूद का यह वीडियो मेघ छप्पर के उनके आवास का बताया जा रहा, इस वीडियो में इमरान नजर आ रहे हैं समर्थकों से घिरे, इमरान से उनके समर्थक टिकट को लेकर पूछ रहे थे सवाल तभी उनका छलका दर्द
Next article
कहां गए कर्जमाफी का वादा करने वाले राहुल गांधी और अशोक गहलोत?- मंत्री गजेंद्र सिंह का तंजपूर्ण सवाल: थानागाजी में छह किसानों की जमीन नीलाम होने के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाए सवाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना, शेखवात ने सवाल पूछते हुए कहा- ‘कहां गए किसानों की कर्जमाफी का वादा करने वाले राहुल गांधी और अशोक गहलोत? जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, अब क्या राहुल उनकी रोजी-रोटी चलाएंगे?’ शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘ये नीलामी कांग्रेस की नीतियों का है नतीजा, अब क्या राहुल चलाएंगे इन किसानों की रोजी-रोटी? जिन्होंने किया था ऋण चुकाने का वादा, जमीन और कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पर कभी न करें भरोसा, ये है बनामदार लोगों की पार्टी, जमीन के इनके खेल छिपे नहीं, ये सत्ता में आकर भूमाफिया और रिश्तेदारों के लिए हड़पते हैं किसानों की जमीन, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में धोखे के बाद इनके झूठे वादों का पुलिंदा पंजाब के किसानों के लिए है तैयार’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img