दिग्गज जाट नेता और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, पैतृक गांव चाडी में 10 बजे होगा अंतिम संस्कार: कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह जोधपुर में हुआ निधन, पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे 69 वर्षीय महिपाल मदेरणा, उनके परिवार में उनकी पत्नी जोधपुर की जिला प्रमुख लीला मदेरणा व दो बेटियां गेन, एक बेटी दिव्या मदेरणा ओसियां से हैं विधायक, करीब 19 साल तक जोधपुर के जिला प्रमुख रहे महिपाल मदेरणा, दो बार ओसियां से विधायक भी चुने गए मदेरणा, प्रदेश में जल संसाधन व जलदाय मंत्री रहने के दौरान जोधपुर जिले की एक ANM भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में मंत्री पद से हटा दिया गया था मदेरणा को, करीब दस साल तक जेल में रहने के बाद हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी मदेरणा को, आज सुबह करीब 6:15 बजे अपने जोधपुर स्थित निवास पर अंतिम सांस ली मदेरणा ने, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे जोधपुर स्थित निवास से शुरू होकर पैतृक गांव चाडी के लिए जाएगी मदेरणा की अंतिम यात्रा, वहां शाम करीब 4:00 बजे पिता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम मदेरणा की समाधि के पास ही किया जाएगा मदेरणा का अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES