पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का हुआ निधन, सीएम गहलोत, हनुमान बेनीवाल सहित दिग्गजों ने जताया शोक: ओसियां विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता महिपाल मदेरणा का हुआ निधन, काफी लंबे समय से केंसर की बिमारी से जूझ रहे थे मदेरणा, महिपाल मदेरणा जिला प्रमुख पत्नी लीला मदेरणा एवं पुत्री दिव्य मदेरणा के साथ कुछ दिन पूर्व गए थे अपने पैतृक गांव चाड़ी, बरसों तक लगातार जनता की सेवा में समर्पित रहे थे मदेरणा, अपने पिता परसराम मदेरणा की राह पर चलकर ही किसानों में हुए थे लोकप्रिय, मदेरणा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, कहा ‘पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की दें शक्ति तथा दिवंगत आत्मा को करें शांति प्रदान’
RELATED ARTICLES