दिग्गज कांग्रेसी सांसद की PM मोदी से मुलाकात ने मचाई हलचल, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात ने मचा दी है राजनीतिक हलचल, यह मुलाकात दिल्ली में हुई, इसकी कुछ तस्वीरें खुद सांसद बिट्टू ने सोशल मीडिया पर की शेयर, दोनों के बीच मुलाकात की गर्मजोशी से कई तरह के कयास लगने हो गए हैं शुरू, क्या बदल रहा है बिट्टू का रास्ता? रवनीत बिट्टू का कहना-‘उन्होंने पीएम से पंजाब से जुड़े मुद्दों पर की बात’, रवनीत बिट्टू पंजाब में कांग्रेस के प्रधान पद की दौड़ में भी हैं शामिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद रवनीत बिट्टू ने जमकर निकाली थी भड़ास- ‘जो चुनाव में गब्बर सिंह बने फिरते थे, जो कहते थे कि मुझे ऐसा कर दो तो यह कर दूंगा, सबकी निकल गई हवा, उनका यह निशाना चरणजीत चन्नी को CM चेहरा बनाने से देखा जा रहा है जोड़कर, बिट्टू ने यहां तक कह दिया कि पंजाब में गधों ने मरवा दिए हमारे शेर’
RELATED ARTICLES