Politalks.News/Rajasthan. करौली (Karauli) और ब्यावर में हुई हिंसा के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) भाजपा पर जमकर हमला बोल रहे हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने निशाना साधा है. पहले करौली और बाद में ब्यावर में हुई हिंसा को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘यह आग लगाने के लिए यहां आते हैं, ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं, ये आए और आग लग गई‘. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘पीएम मोदी (PM Modi) से शांति स्थापित करने की अपील करनी चाहिए’. सीएम गहलोत मीडिया पर भी जमकर बरसे और सही आंकड़े लोगों तक पहुंचाने की नसीहत दी. सीएम गहलोत ने गडकरी (Nitin Gadkari) के कांग्रेस को लेकर दिए बयान की प्रशंसा भी की.
‘ये संविधान की उड़ा रहे हैं धज्जियां’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, ‘देश में बहुत खतरनाक दौर चल रहा है. ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, देश के अंदर इन्होंने हिंदू-मुस्लिम कर दिया. क्या हम हिंदू नहीं है? हमें हिंदू होने का गर्व है. महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदू होने का मुझे गर्व है, लेकिन दूसरे धर्म का भी मान-सम्मान करना चाहिए. प्रधानमंत्री को चाहिए कि आगे आकर राष्ट्र को संबोधित करें, हिंसा की निंदा करे. देश में कानून का राज स्थापित रहे, कानून का राज रहेगा तभी लोग सुरक्षित रहेंगे. सीएम ने कहा कि, ‘असामाजिक तत्वों को कभी तकलीफ नहीं होती है, चोट तो निर्दोष लोगों को लगती है. ये षड्यंत्रकारी लोग होते हैं, दंगे करवाने वालों को कभी चोट नहीं लगती है’.
यह भी पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच जारी कोल्डवार, लंबी चुप्पी के बाद सुनाई देने लगी बड़े सियासी तूफान की आहट
‘पीएम मोदी को करनी चाहिए शांति की अपील’
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी को शांति स्थापित करने की अपील करनी चाहिए. वो कहें कि हम हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक बार उन्होंने अपील की थी लेकिन बाद में दबाव पड़ा होगा तो उनकी बोलती बंद हो गई. देश में हिंसा-उपद्रव रोकने के लिए केंद्र सरकार कड़ा संदेश दे, प्रधानमंत्री असामाजिक तत्वों की भर्त्सना करें, देश में कानून का राज स्थापित रखने का प्रयास करें. असामाजिक तत्वों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे भाजपा पर देश में नफरत की आग फैलाने का आरोप लगाया.
’49 फीसदी रेप के मामले होते हैं झूठ‘
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ’49 फ़ीसदी रेप के मामले झूठे होते हैं धौलपुर और अलवर के मामले में भी सामने यह आया है. जब तक पूरी इन्वेस्टिगेशन नहीं हो पाती तब तक सही जानकारी सामने नहीं आ पाती है’. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मीडिया रेप के मामलों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करता है जबकि मीडिया का काम सच्चाई से अवगत करवाना है’.
‘हमारे राज में रेप के मामले में हो रही तुरंत कार्रवाई‘
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का आंकड़ा कहता है कि साल 19-20 और 21 में राजस्थान में अपराध कम हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने अनिवार्य एफआईआर प्रणाली लागू की, इसके चलते केस की संख्या बढ़ी है. रेप के मामले में राजस्थान में त्वरित कार्रवाई हो रही है. 137 लोगों को उम्र कैद हुई है. 600 से ज्यादा लोगों को सजा हुई है.
यह भी पढ़े: करौली हिंसा पर बोले CM गहलोत- BJP कर रही ध्रुवीकरण तो पूनियां का पलटवार- तुष्टिकरण कांग्रेस की देन
‘धौलपुर वाले अभियंता को आए हैं 6-7 फ्रैक्चर, हम नहीं छिपाते हैं आंकड़े‘
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, ‘धौलपुर के अभियंता के 22 फ्रैक्चर बता दिए जबकि मैं खुद उनसे मिलकर आया हूं और डॉक्टर की रिपोर्ट में भी 6 या 7 फ्रैक्चर आए हैं, इसलिए सही जानकारी होना जरूरी है’. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हम आंकड़े छुपाते नहीं हैं, हम केंद्र से भी शिकायत करते हैं कि आंकड़े मत छुपाओ. एनएसएसओ के चेयरमैन को आंकड़े छिपाने के चलते इस्तीफा देना पड़ गया था. मैंने विशेष आदेश दे रखे हैं कि कोई आंकड़े नहीं छुपाए’.
सीएम गहलोत ने गडकरी की बात का किया स्वागत
सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान का स्वागत किया जिसमें गडकरी ने मजबूत विपक्ष के लिए कांग्रेस की जरूरत होने की बात कही थी सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मैं नितिन गडकरी इस बयान का स्वागत करता हूं क्योंकि विपक्ष की सही भूमिका कांग्रेस पार्टी ही निभा सकती है और जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं वह खुद ही मुक्त हो जाएंगे’.
यह भी पढ़े: चंडीगढ़ पर अब हरियाणा लाएगा पंजाब के खिलाफ प्रस्ताव, खट्टर को मिला हुड्डा का साथ तो जाखड़ ने कसा तंज
मोबाइल इन्वेस्टिगेटेड यूनिट का किया शुभारंभ
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिवालय में मोबाइल इन्वेस्टिगेटेड यूनिट का शुभारंभ किया और मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई सीएम सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘यह चलते-फिरते थाने की तरह काम करेगा. इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ऑन द स्पॉट जा सकते हैं यह कंसेप्ट नया है. पूरे देश में राजस्थान ने इसे शुरू किया है, भारत सरकार ने भी इसकी सराहना की है. भारत सरकार ने कहा है कि इसकी रिपोर्ट हमारे पास भेजिए ताकि हम इसे पूरे देश में लागू करें. यह करीब 10 करोड का प्रोजेक्ट है, इससे तमाम तरह के काम काफी आसान हो जाएंगे’.