अग्निपथ और ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन, की ये मांग: देश के कई राज्यों में कांग्रेस ने सोमवार को अग्निपथ के विरोध में किया प्रदर्शन, तो देर शाम कांग्रेसी दिग्गजों ने राष्ट्रपति भवन तक किया पैदल मार्च, पार्टी के 7 सदस्यीय दल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से की जा रही प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे- ‘कांग्रेस के 7 नेताओं ने की राष्ट्रपति मुलाकात और ईडी व दिल्ली पुलिस के रवैये के साथ अग्निपथ योजना को लेकर सौंपा ज्ञापन, अग्निपथ योजना के जरिए बीजेपी हजारों युवकों को तैयार कर लाना चाहती है आरएसएस में, क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि चार साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाए, ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे युवा महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ न करें विरोध, विपक्ष विरोध न कर सके इसी वजह से राहुल गांधी को भी बेवजह ईडी के जरिए किया जा रहा है परेशान’

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन

Leave a Reply