महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में चला फडणवीस का जादू, बीजेपी के पांचों उम्मीदवार जीते, MVA की करारी हार: महाराष्ट्र में विधानपरिषद की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत की हासिल, वहीं शिवसेना और एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने भी जीत की दर्ज, भाजपा के पांच विजेता उम्मीदवार हैं प्रवीण डारेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय उमा खापरे और प्रसाद लाड, महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए मानी जा रही है यह करारी हार, कांग्रेस वाली सीट पर अभी नतीजे नहीं हुए हैं घोषित, वहीं एनसीपी के नेता एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर तो वहीं शिवसेना के अमश्या पडवी और सचिन अहीर भी जीतने में रहे कामयाब, राज्यसभा के बाद इस चुनाव में पांच भाजपा उम्मीदवारों का जीत जाना पार्टी के लिए है काफी बड़ी बात, विधानपरिषद की कुल दस सीटों के लिए 11 उम्मीदवार थे मैदान में, इनमें से पांच उम्मीदवार भाजपा के और छह थे महाविकास अघाड़ी गठबंधन के, पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद भाजपा की यह जीत है अप्रत्याशित, ऐसे में कोई दो राय नहीं कि देवेंद्र फडणवीस के सियासी चक्रव्यूह को नहीं भेद पाया MVA गठबंधन