देवरानी, जेठानी और बहुरानी तीनों ने ठोक दी सरपंच पद की दावेदारी, अब गांव वाले कंफ्यूज किसे दें वोट?: मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में एक काफी दिलचस्प मुकाबला आया सामने, भींड जिले की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत में एक परिवार की देवरानी-जेठानी और बहू एक दूसरे को सरपंच के चुनाव में दे रही हैं टक्कर, ऐसे में मतदाताओं को यह समझ नहीं आ रहा कि वे आखिर किसे दें वोट, जेठानी कमला बाई, देवरानी शीला बाई और बहू रचना बाई ने सरपंच चुनाव के लिए भरा है नामांकन, पंचायत चुनाव में जीतने के लिए तीनों लगा रही हैं पूरा जोर, अपने पक्ष में वोट करने के लिए तीनों जुटी गांव के मतदाताओं को मनाने में, रचना बाई के पति रवींद्र सिंह ने कहा कि हमारी ताई जी और चाची दी चुनाव मैदान में हैं और इस बार मैंने भी अपनी पत्नी को उतारा है मैदान में, वहीं कमला के पति विक्रम सिंह और शीला के पति राधे श्याम सिंह पहले रह चुके हैं गांव के सरपंच, जिस वजह से उन्हें लोगों का है काफी समर्थन, रवींद्र पिछले सरपंच चुनावों में विक्रम और राधे श्याम सिंह के लिए करते थे प्रचार, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पत्नी को भी मैदान में दिया उतार

img 20220620 220739
img 20220620 220739

Leave a Reply