रायशुमारी के बाद वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान- पंजाब में जो हुआ उसके बाद अब राजस्थान…!: विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन कर रहे रायशुमारी, विधायकों से किया जा रहा वन-टू-वन संवाद, पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी का बड़ा बयान- ‘आलाकमान हमारी सुन रहा है, पंजाब में जो हुआ उसके बाद राजस्थान में तेजी से सुनवाई हो रही है इससे राजस्थान के कार्यकर्ताओं को भी है आस, हम शुरू से ही कर रहे थे फीडबैक देने की मांग, अब हमारी बात को सुना गया, हमारी नहीं बल्कि कांग्रेस के तमाम विधायकों की बात को सुना गया, फीडबैक लिया जा रहा है, हमने भी दिया है फीडबैक, संगठन के साथ ही सरकार के कामकाज सहित अन्य मुद्दों पर फीडबैक दिया, उम्मीद है इस फीडबैक के बाद राजस्थान में होगी अच्छी चीजें, मंत्रिमंडल विस्तार की देरी के सवाल पर बोले वेदप्रकाश सोलंकी- ‘फीडबैक कार्यक्रम से कुछ अच्छी चीजें निकल कर आती है तो अच्छी बात, भले ही कुछ दिन की हो देरी, केवल जाती हुए विधायकों की नहीं हमारे साथी जो हारे हैं चुनाव उनकी भी ली जानी चाहिए राय’
RELATED ARTICLES