जासूसी कांड पर राहुल बोले- जासूसी एंटी नेशनल, सरकार बताए भारत के खिलाफ पैगासस का इस्तेमाल किया या नहीं?: जासूसी कांड के विरोध में विजय चौक पर विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा हमला- ‘पूरा विपक्ष विजय चौक पर है खड़ा, हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है, हमारा एक सवाल है क्या हिंदुस्तान की सरकार ने क्या पैगासस को खरीदा हां या ना? क्या अपने लोगों पर पैगासस हथियार का इस्तेमाल किया हां या ना?, सरकार ने बताया है पैगासस पर कोई बात नहीं होगी संसद में, युवाओं को बताना चाहता हूं आपके फोन के अंदर मोदी जी ने एक हथियार डाला है, मेरे खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट और बाकी नेताओं, प्रेस, समाज सेवकों के खिलाफ हथियार का इस्तेमाल, क्यों नहीं की जा रही संसद में बात’, संसद में गतिरोध पर राहुल गांधी का बयान- ‘हम संसद की कार्यवाही डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं, पैगासस का इस्तेमाल हिंदुस्तान के खिलाफ किया प्रयोग, जबकि होना चाहिए आंतकियों के खिलाफ, लोकतंत्र के खिलाफ पैगासस हथियार का इस्तेमाल क्यों किया’ राहुल ने कहा सरकार विपक्ष को बदनाम करने की कर रही है कोशिश

जासूसी कांड पर राहुल बोले- जासूसी एंटी नेशनल
जासूसी कांड पर राहुल बोले- जासूसी एंटी नेशनल

Leave a Reply