ट्वीटरवार: सुभाष गर्ग के ‘परिंदों के घोंसले बदलने को आतुर’ वाले ट्वीट पर वेदप्रकाश सोलंकी का पलटवार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी सियासी खींचतान में अब दोनों कैम्प के मंत्री-विधायक भी खुलकर आ रहे हैं सामने, रविवार देर रात सुभाष गर्ग द्वारा पायलट गुट पर किए एक कटाक्ष के जवाब में वेदप्रकाश सोलंकी ने किया करारा पलटवार, सोलंकी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कुछ परिंदे खुद का घोंसला कभी नहीं बनाते वे दूसरों के बनाए घोंसलों पर ही करते हैं कब्जा, खुद का मतलब पूरा होते ही फिर उड़ जाते हैं, अगले सीजन में फिर कब्जा लेते हैं किसी का घोंसला, घना से भटके ये परिंदे प्यास बुझाने के लिए कभी हैंडपंप तो कभी पोखर में चोंच मारते आते हैं नजर,’ इससे पहले गहलोत कैम्प के मंत्री सुभाष गर्ग ने लिखा था- ‘यह मौसम है ही ऐसा, आतुर है परिंदे घोंसले बदलने के लिए,’ हालांकि अपने ट्वीट को लेकर सुभाष गर्ग ने कहा- ‘कल रात में गार्डन में बैठा हुआ था कई तरह के विचार मेरे मन में आए, तो मैंने प्रकृति को लेकर यह ट्वीट किया इसके लोग सियासी मायने क्यों लगा रहे हैं मुझे नहीं पता,’ सुभाष गर्ग ने वेदप्रकाश सोलंकी के आरोपों पर कुछ भी बोलने से कर दिया इनकार, कहा- लोकतंत्र में किसी को भी कुछ भी कहने का है अधिकार, अगर किसी को लगता है कि एससी एसटी के साथ अगर नाइंसाफी हो रही है तो उन्हें मुख्यमंत्री को देनी चाहिए लिखित में जानकारी