6 बसपा के और 10 निर्दलीय साथ नहीं होते तो गहलोत सरकार मना चुकी होती पहली पुण्यतिथि- राजेन्द्र गुढ़ा: सचिन पायलट खेमे के बाद अब बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने भी दिखाए तेवर, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर जताई गहरी नाराजगी, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लाखन मीणा और संदीप यादव ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार करके BSP से कांग्रेस में आए विधायकों को भागीदारी देने की उठाई मांग, मामले में उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने दिया बड़ा बयान, गुढ़ा ने कहा- ‘पिछले साल कांग्रेस के 19 विधायक और तीन निर्दलीय जा चुके थे मानेसर, कामरेडों का भी स्टैंड नहीं था क्लियर, ऐसे में अगर हम BSP से कांग्रेस में आने वाले 6 विधायक और 10 निर्दलीय नहीं होते तो अब तक तो सरकार की मन चुकी होती पहली पुण्यतिथि, हम आर उस वक़्त साथ नहीं देते तो मुख्यमंत्रीजी के पास रिजाइन देने के अलावा नहीं बचा था कोई रास्ता,’ राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने आगे कहा- हम तीन बार मिल चुके हैं प्रभारी अजय माकन से, हर बार यही कहा जाता है कि एक दो महीने में हो जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का काम, अब करते हैं तो ठीक है, अन्यथा ज्यादा कुछ बचा नहीं है, ढाई साल से ज्यादा का तो वक्त निकल चुका है, अजय माकन हर बार देते हैं सिर्फ आश्वासन, जिसके कारण दुखी हैं हमारी वाले सभी