अपने बयान पर अडिग वेद प्रकाश सोलंकी की तो टूक- पार्टी हित में सच कहना अगर बगावत है तो मैं हूं बागी: प्रदेश में लगातार जारी नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर, सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया पलटवार तो सोलंकी ने दिया दो टूक जवाब, सोलंकी ने कहा- ‘ मैंने पहले भी कई बार कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस को जो बहुमत मिला है वो सचिन पायलट की वजह से मिला है, ऐसे में सच को सच कहना अगर बगावत है तो मैं बागी हूं, मैं वो ही कह रहा हूं जो है कांग्रेस पार्टी के हित में है, पार्टी प्लेटफॉर्म और दिग्गजों के सामने भी हमने ये बात कई बार कही है, ये नहीं है कि हम पार्टी से अलग दे रहे हैं बयान, आज राजस्थान का टेम्प्रेचर नाप लो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की हर तरफ उठ रही है मांग, चुनाव में बचा है सिर्फ सवा साल, ऐसे में अगर सचिन पायलट को सौंपी जाती है कमान तो हम सरकार रिपीट करते आ रहे हैं नजर, प्रदेश के युवा और पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि युवा हाथों में आए कमान

सोलंकी की दो टूक
सोलंकी की दो टूक
Google search engine

Leave a Reply