सीएम गहलोत पहुंचे रामदेवरा, लोक देवता बाबा रामदेव की समाधी पर टेका माथा, जातरुओं से की मुलाकात: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जैसलमेर दौरा, जैसलमेर के रामदेवरा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हैलीपेड पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने किया स्वागत, हेलिपैड से सीएम गहलोत सीधे पहुंचे लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर, मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत ने समाधी पर तक माथा, इस दौरान सीएम गहलोत ने आयोजित मेले में पहुंचे जातरुओं से की मुलकात, इसके बाद सीधे सीएम गहलोत भणियाणा पहुंचे कर कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, सीएम गहलोत भणियाणा में राजकीय महाविद्यालय, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भवन तथा पोकरण से राजमथाई वाया जलोड़ा-पोकरण सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत