पंजाब में आप पार्टी की विधायक बलजीत कौर को उनके पति ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल: पंजाब के तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर हुई घरेलू हिंसा की शिकार, आप विधायक के पति सुखराज बल ने बलजिंदर कौर को मारा थप्पड़, मिली जानकारी के अनुसार मामला है जुलाई माह का, हालांकि, इसकी CCTV रिकॉर्डिंग अब आई है सबकी सामने, विधायक बलजिंदर कौर और उनके पति सुखराज बल ने इस बारे में नहीं दिया है अब तक कोई बयान, सूत्रों के मुताबिक, पति से विवाद के बाद बलजिंदर ससुराल छोड़ चली गई हैं मायके रहने, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधायक बलजिंदर और उनके पति सुखराज को देखा जा सकता है बहस करते हुए, वीडियो में सुखराज अचानक दिख रहे हैं विधायक पत्नी को थप्पड़ मारते हुए, पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा-‘एक विधायक का घरेलू हिंसा का शिकार होना है दुखद, अभी तक यह मामला था उनके घर की चारदीवारी में, अब इसका वीडियो आ गया है पब्लिक प्लेटफार्म पर, इसलिए आयोग इसका नोटिस लेकर करेगा कार्रवाई’ 

आप विधायक हुई घरेलु हिंसा का शिकार
आप विधायक हुई घरेलु हिंसा का शिकार
Google search engine

Leave a Reply