कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने की फडणवीस से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म, करेंगे BJP ज्वाइन!: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने गुरूवार को वर्ली में की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के OSD आशीष कुलकर्णी के आवास पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, दोनों ही दिग्गजों की इस मुलाकात के निकले जा रहे हैं कई मायने, सूत्रों का कहना है कि BMC चुनाव से पहले ही अशोक चव्हाण हो जाएंगे बीजेपी में शामिल,इससे पहले विधानसभा में उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार के बहुमत परीक्षण से चव्हाण ने किया था परहेज, इसके अलावा, अशोक चव्हाण जांच के घेरे में हैं, क्योंकि पृथ्वीराज चव्हाण और चंद्रकांत हंडोरे जैसे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने एमएलसी चुनावों के दौरान कथित तौर पर की थी क्रॉस वोटिंग, वहीं अशोक चव्हाण ने इन सभी अटकलों को बताया निराधार, साथ ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का किया एलान