Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों ने अब लिखा पूनियां को पत्र, विधानसभा में...

वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों ने अब लिखा पूनियां को पत्र, विधानसभा में पक्षपात होने के लगाए आरोप: राजस्थान प्रदेश भाजपा में बढ़ती गुटबाजी नहीं रही किसी से छानी, खुलेआम बयानबाजी और चिंतन शिविर के बाद पूर्व सीएम मैडम राजे समर्थक 20 विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लिखा पत्र, शिकायती पत्र में विधानसभा के अंदर पक्षपात होने के लगाए आरोप, कहा- उन्हें जनता के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा, पक्षपात दूर कर सभी को बोलने का दिया जाए समान अवसर, तय किया गया था कि सदन में स्थगन प्रस्ताव लगाने के लिए नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष रोजाना आठ विधायकों के नाम देंगे, लेकिन कुछ विधायक तो रोजाना स्थगन प्रस्ताव लगाकर जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं और अन्य को नियमित स्थगन लगाने पर भी बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है, मांग करते हुए विधायकों ने कहा- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को ऐसी व्यवस्था के लिए कहा जाए, जिसमें सभी विधायकों को सदन में बोलने का मिले समान अवसर, पत्र लिखने वाले विधायकों में कैलाश मेघवाल, नरपत सिंह राजवी, पुष्पेन्द्र सिंह, कालीचरण सराफ, प्रतापसिंह सिंघवी, नरेन्द्र नागर, कालू मेघवाल, गोविन्द रानीपुरिया, रामप्रताप कासनियां, बाबूलाल, अशोक डोगरा, गौतमलाल, धर्मेन्द्र मोची, रामस्वरूप लाम्बा, शंकरसिंह रावत, जोराराम कुमावत, शोभा चौहान, छगन सिंह, हरेन्द्र निनामा, गोपीराम मीणा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
गहलोत के मंत्री टीकाराम जुली ने कहा पायलट मुझे बुलाते तो मैं किसान महापंचायत में जरूर जाता: हाल ही में पायलट खेमे की कोटखावदा में हुई किसान महापंचायत का मामला, महापंचायत को लेकर गहलोत सरकार में श्रममंत्री टीकाराम जूली का बड़ा बयान, कहा- ‘पायलट की किसान महापंचायत की उनको नहीं मिली थी कोई सूचना, अगर उनको बुलाया जाता तो वे जरूर जाते,’ वहीं विश्वेन्द्र सिंह के ‘मेहनत करे कोई…’ बयान पर जूली ने कहा- नहीं, ऐसी कोई लड़ाई नहीं है, सब मिलकर काम कर रहे हैं और ये गुटबाजी भी नहीं है, हां ये कह सकते हैं कि कुछ लोगों के विचार किसी नेता से ज्यादा मिल सकते हैं, हालांकि जूली ने यह भी कहा कि उन पर पायलट और गहलोत दोनों का रहा है पूरा आशीर्वाद
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img