गहलोत के मंत्री टीकाराम जुली ने कहा पायलट मुझे बुलाते तो मैं किसान महापंचायत में जरूर जाता: हाल ही में पायलट खेमे की कोटखावदा में हुई किसान महापंचायत का मामला, महापंचायत को लेकर गहलोत सरकार में श्रममंत्री टीकाराम जूली का बड़ा बयान, कहा- ‘पायलट की किसान महापंचायत की उनको नहीं मिली थी कोई सूचना, अगर उनको बुलाया जाता तो वे जरूर जाते,’ वहीं विश्वेन्द्र सिंह के ‘मेहनत करे कोई…’ बयान पर जूली ने कहा- नहीं, ऐसी कोई लड़ाई नहीं है, सब मिलकर काम कर रहे हैं और ये गुटबाजी भी नहीं है, हां ये कह सकते हैं कि कुछ लोगों के विचार किसी नेता से ज्यादा मिल सकते हैं, हालांकि जूली ने यह भी कहा कि उन पर पायलट और गहलोत दोनों का रहा है पूरा आशीर्वाद
RELATED ARTICLES