ओवैसी से मुलाकात के बाद शिवपाल ने दिए ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन शामिल होने के संकेत: यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति हुई तेज, बीती रात AIMIM चीफ ओवैसी और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच हुई लम्बी मुलाकात, मुलाकात के बाद जहां ओवैसी ने मीडिया से बनाई दूरी तो शिवपाल यादव ने दिए संकेत, प्रसपा के भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के दिए संकेत, शिवपाल ने बताया- ‘हमारी मुलाकात ओवैसी से हुई है, मैं पहले भी बोल चुका हूं कि समान विचारधारा के लोग और सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आकर भाजपा को प्रदेश व देश से उखाड़ फेंकना चाहिए, इस समय यह जरूरत भी है, मैंने अखिलेश से भी यही कहा कि सबको जोड़ें,’ वहीं एक अन्य सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा- हम सपा में विलय नहीं करेंगे, गठबंधन करेंगे

Shivpal Yadav And Asaduddin Owaisi 23
Shivpal Yadav And Asaduddin Owaisi 23
Google search engine