पांच राज्यों का चुनावी प्लान व पार्टी की अंदरूनी खींचतान को लेकर मोदी और शाह-नड्डा का जारी है ज्ञान: अगले कुछ महीनों में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों सहित कई अहम मुद्दों पर बीजेपी पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक जारी, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में जारी बैठक की जेपी नड्डा कर रहे हैं अध्यक्षता, कन्वेंशन सेंटर पहुंचने पर जेपी नड्डा ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, माना जा रहा है कि पिछले तीन महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी रणनीति बनेगी इस बैठक में, भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारी, सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री मौजूद हैं बैठक में, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए हैं बैठक में, राजस्थान से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां भी बैठक में ले रहे हैं भाग
RELATED ARTICLES