राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर हटी बीजेपी कार्यालय पर लगे पोस्टर से वसुंधरा राजे की तस्वीर, समर्थकों में नाराजगी: प्रदेश में गर्मी के तापमान से ज्यादा गरम है सियासी तापमान, जहां एक तरफ कांग्रेस में पायलट की नाराजगी एक बार फिर खुलकर आई है सामने, तो वहीं बीजेपी में भी अंतर्रकलह की स्थिति खुलकर आ गई है सामने, प्रदेश भाजपा कार्यालय पर लगे नए पोस्टर और होर्डिंग से गायब है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर, इस बदलाव के बाद से प्रदेश की सियासत में मची हुई है खलबली, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक पार्टी कार्यालयों पर किन-किन नेताओं की तस्वीर होगी चस्पा, इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने बाकायदा जारी की है गाइडलाइन, जिसके मुताबिक जिन राज्यों में पार्टी सत्ता में है वहां मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष की लगेगी फोटो, जबकि जिन राज्यों में पार्टी विपक्ष में है वहां बीजेपी कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष की लगेंगी तस्वीरें, इन्हीं दिशा निर्देशों के आधार पर प्रदेश भाजपा के बाहर लगे पोस्टर्स में किया गया है बदलाव, लेकिन रणनीतिकार मान रहे इसे वसुंधरा युग को अवसान की तरफ धकेलने की आलाकमान की कवायद, लेकिन इससे तो प्रदेश भाजपा में पहले से जारी विवाद के ओर बढ़ने की है आशंका, वसुंधरा समर्थक इस घटनाक्रम को मान रहे अपनी नेता का अपमान, ऐसे में इसे माना जा रहा निकट भविष्य में आने वाले सियासी तूफान की आहट