vasudhara 0
vasudhara 0

Politalka.News/Rajasthan. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिये चल रहे वैक्सिनेशन अभियान में महिलाओं की कम भागीदार बेहद चिंता का विषय है. मैडम राजे ने कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण का ज़्यादा ख़तरा होता है क्योंकि पूरे घर की ज़िम्मेदारी उसी पर होती है. परिवार में जब कोई बीमार पड़ता है तो उसकी देखभाल भी उस घर की महिलायें ही करती हैं. इसलिये राज्य सरकार महिलाओं के लिए वैक्सिनेशन की डोर-टू-डोर व्यवस्था करे.

यह भी पढ़े: आधी रात राठौड़ सहित बीजेपी नेताओं को सचिन पायलट का करारा जवाब- पहले अपना घर संभालो….

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के वैक्सिनेशन का अनुपात पुरुषों के मुक़ाबले 94 प्रतिशत है. मैडम राजे ने कहा कि इसका प्रमुख कारण कामकाजी महिलाओं का घर के कामों में व्यस्त रहना है. महिला सुबह से देर रात तक घर के कामों से फ़्री ही नहीं हो पाती, वे वैक्सिनेशन लगवाने के बनिस्पत परिवार की सेवा करना जयदा ज़रूरी मानती है. इसलिए राज्य सरकार महिलाओं के वैक्सिनेशन पर ध्यान दे, उन्हें प्रेरित करे.

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की महिलाओं से भी अपील की है कि वे घर के काम काज से समय निकाल कर कोरोना से बचने के लिए हर हाल में वैक्सिनेशन करवाएँ.साथ ही उन्होंने महिला नर्सिंग कर्मियों,आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनो, शिक्षिकाओं और महिला जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने आस-पास की और परिचित महिलाओं को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करें.

Leave a Reply