25 साल कांग्रेस में रह चुकीं BJP नेता रीता बहुगुणा का बड़ा बयान- पायलट भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल: उत्तरप्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद हुए भाजपा में शामिल, अब भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने किया बड़ा दावा, कहा- जल्द ही सचिन पायलट भी हो सकते हैं भाजपा में शामिल, लगभग 25 सालों तक कांग्रेस में रह चुकीं भाजपा की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने आजतक चैनल पर बोली यह बात, आजतक न्यूज़ चैनल पर एंकर अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए बहुगुणा ने कहा- ‘जल्द ही सचिन पायलट भी भाजपा में हो सकते हैं शामिल, मेरी हुई है उनसे फोन से बात,’ लाइव डिबेट में रीता अहुगुणा जोशी ने किया स्वीकार की सचिन पायलट को मैंने किया था फोन, और उनसे कहा था कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आपको आना चाहिए भाजपा में, आप जैसे व्यक्ति को मोदी जी के साथ काम करते हुए होना चाहिए भाजपा में,’ यही नहीं रीता बहुगुणा ने यह भी कहा- अब उत्तर भारत मे लगभग खत्म हो चुकी है कांग्रेस, हांलाकि रीता बहुगुणा की बातों में है कितना दम, ये तो बताएगा आने वाला वक़्त है, लेकिन सचिन पायलट की नाराजगी जाहिर करने और जितिन प्रसाद की बीजेपी में जॉइनिंग होने की टाइमिंग है जबरदस्त, पहले सिंधिया अब प्रसाद तो आगे पायलट को नहीं खोना चाहेगा आलाकमान, सही समय पर पायलट ने जताई है नाराजगी, प्रसाद के झटके के बाद माना जा रहा है जल्द दूर होंगी सचिन पायलट की सारी शिकायतें, आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत में बना रहेगा रोमांच