वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, ‘राजस्थान की बेटियों की लुटती अस्मत की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार’: अशोक गहलोत सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सीधा हमला, कानून व्यवस्था को लेकर फिर गहलोत सरकार को घेरा, वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट-‘ बाड़मेर में बेबस पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था की खोल दी है पोल, राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत की जिम्मेदार है कांग्रेस सरकार, जिसे 24*7 घंटे बस अपनी सरकार और कुर्सी बचाने की ही सताती रही है चिंता’ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पहले भी घेरती रहीं हैं वसुंधरा राजे, पिछले तीन दिन से हाड़ौती के दौरे पर हैं राजे, भारी बारिश के बाद बने हालातों का ले रही हैं जायजा, दौरे के दौरान भी मैडम राजे ने गहलोत सरकार पर साधा था जमकर निशाना
RELATED ARTICLES