Politalks.News/Rajasthan. RLP मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शहीदों की मुर्तियों का अनावरण किया और जनसभाओं को भी संबोधित किया. सांसद बेनीवाल ने डीडवाना में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई भी की.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पड़ रहे. हनुमान बेनीवाल ने लाडनूं क्षेत्र के ग्राम बालसमंद में सीमा सुरक्षा बल के जांबाज शहीद राकेश नेहरा की मूर्ति अनावरण किया और जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद सांसद बेनीवाल ने हुडास ग्राम में भारत-पाक 1971 की जंग में शहीद हुए किशोर सिंह राजपूत के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘शहीद राष्ट्र के गौरव होते हैं और हमें उनकी शहादत पर फक्र है, इस अवसर पर सांसद ने शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना फिर बना सीएम गहलोत की ढाल, आलाकमान को दो टूक संदेश तो मैडम राजे को सियासी जवाब
इस अवसर पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शहीदों को नमन किया. सांसद ने कहा कि, ‘दोनों शहीदों ने नागौर का गौरव देश मे बढ़ाया है और जिस तरह सीमा पर किसान के बेटे राष्ट्र की रक्षा करके समाज और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं उसी तरह वो भी एक जन प्रतिनिधि होने के नाते सड़क से संसद तक किसानों और जिले का मान-सम्मान बनाये रखने में कोई कसर नही रखेंगे’.
जनसभा के इस अवसर पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. सांसद बेनीवाल ने इन कार्यक्रमो में शामिल होने से पहले डीडवाना में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके जन समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर सरकार से की ये मांगें, कहा- ये वक़्त जनता को देने का
साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल फेसबुक पर एक पत्र भी पोस्ट किया है. इस पत्र में लिखा है कि गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर होते हुए कांडला तक जाने वाली भारतमाला परियोजना को लेकर किसानों की मांग रखी है. राजस्थान के किसान अवाप्त जमीन की एवज में समुचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण आंदोलित हैं. किसानों की मांग को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया है. 10 लाख रुपए प्रति बीघा की दर से बिकने वाली जमीन को मात्र ₹45000 प्रति बीघा की दर से अवाप्त किया जा रहा है साथ ही राजस्थान के किसानों को मिलने वाला मुआवजा पंजाब तथा गुजरात राज्य से काफी कम है. ऐसे में राजस्थान के किसान लंबे समय से आंदोलित है. मगर किसानों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व में भी संसद में मामला उठाया था,
RLP किसानों के पक्ष में उनके साथ खड़ी है.