वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर निशाना, बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक के मूड में है सरकार: लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक होने के बावजूद परीक्षा कराने को लेकर बोलीं मैडम राजे, कहा- लगता है राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक के मूड में है कांग्रेस सरकार, लाइब्रेरियन भर्ती के लिए पहले दिसंबर, 2019 में आयोजित करवाई गई परीक्षा, लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को कर दिया गया रद्द, तथा सितंबर, 2020 में इसे दोबारा करवाया गया आयोजित, लेकिन अफसोस! इस बार भी प्रश्न-पत्र परीक्षा से पहले ही पहुंच चुका था अभ्यर्थियों के मोबाइल तक, लेकिन सरकार ने ना तो परीक्षा रद्द की और ना ही पुलिस पहुंच सकी दोषियों तक, मामले की जांच भले ही SOG कर रही हो, लेकिन बेरोजगार युवाओं को सिर्फ आश्वासन नहीं, चाहिए न्याय और नौकरी दोनों

Img 20210227 Wa0235
Img 20210227 Wa0235
Google search engine

Leave a Reply