मुस्कुराहट भी बड़ी कमाल की पहेली है, जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छिपाती है- राठौड़ ने कसा तंज: कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने एक साथ पहुंचे सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, आज सुबह एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरते समय खिंचवाई एक दिलचस्प फ़ोटो, फ़ोटो में सीएम गहलोत, सचिन पायलट, अजय माकन और डोटासरा हंसते हुए आ रहे हैं नजर, इस फोटो को अपने सोशल पेज पर शेयर किया माकन और डोटासरा ने, अब विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज, सीएम गहलोत, अजय माकन, सचिन पायलट, और गोविंद सिंह डोटासरा की इस फोटो पर कसा तंज, शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘मुस्कुराहट भी बड़ी कमाल की पहेली है, जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छिपाती है’

Img 20210227 Wa0230
Img 20210227 Wa0230
Google search engine

Leave a Reply