बंगाल में एक बार फिर बनेगी ममता की सरकार, तमिलनाडु में कांग्रेस इस बार- एबीपी न्यूज़-C वोटर सर्वे: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बनेगी ममता की अगुवाई वाली टीएमसी की सरकार, एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक टीएमसी को मिल सकती हैं 148-164 सीटें, वहीं 200 पार का नारा लेकर मैदान में उतरी बीजेपी अटक सकती हैं 92-108 सीटों पर ही, सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन के खाते में जा सकती हैं 31-39 सीटें, वहीं पूर्वोत्तर राज्य असम में वापस लौट सकती है बीजेपी की सरकार, वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस को मिल सकती है खुशखबरी, तो वहीं एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक केरल में बचा रह सकता है लेफ्ट का किला

Cm Mamta 1595327535 749x421
Cm Mamta 1595327535 749x421
Google search engine

Leave a Reply