कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घण्टे में 9 शिशुओं की मौत मामले में वसुंधरा राजे ने साधा निशाना: मैडम राजे ने लिखा- शिशुओं की मौत से बहुत आहत हूं, मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि माओं की उजड़ती कोख को हल्के में ना लेकर मामले की कराएं त्वरित जांच तथा करें उचित कार्रवाई, ईश्वर पीड़ित परिजनों को यह दुःख सहन करने की प्रदान करे शक्ति, जेके लोन अस्पताल कोटा में प्रशासन की लापरवाही के चलते पिछले वर्ष भी केवल एक माह में ही सैंकड़ों बच्चों की हुई थी मौत, लेकिन सरकार ने अपनी किरकिरी से बचने के लिए उस समय भी दोषियों को बचाने का किया था काम, वर्तमान स्वास्थ्य संकट के दौर में प्रशासन को पहले ही हो जाना चाहिए अलर्ट