वसुंधरा राजे क्या एक्टिव हुई भाजपा के दूसरे नेता भी आने लगे नजर, BJP है विपक्ष के तौर पर फैल- खाचरियावास: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा हाल ही में स्पीकर सीपी जोशी को दिए इस्तीफों के मामले में बीजेपी नेताओं ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, बीजेपी नेताओं की इस मुलाकात पर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कसा तंज, साथ ही सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जिक्र करते हुए कहा- ‘4 साल में वसुंधरा राजे कहीं नजर नहीं आई लेकिन अब वो दिखने लगी हैं तो भाजपा के दूसरे नेता भी आने लगे हैं नजर, राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में रही है पूरी तरह से फेल, वे अब केवल नाटक करके स्पीकर जोशी के पास हैं गए, आने वाले दिनों में बीजेपी की विदाई राजस्थान से ही होगी शुरू, बीजेपी ने गरीब के निवाले पर लगा दिया टैक्स, बीजेपी करती है झूठ और फरेब की राजनीति, कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी, जब हम चुनाव में जाएंगे तो एकजुट होकर जाएंगे’

खाचरियावास के निशाने पर भाजपा
raje khachariyawas copy

Leave a Reply