अमेठी की 10 हजार महिलाओं को समृति ईरानी ने भेजा दिवाली गिफ्ट, जानिए किस किस को मिलेगा तोहफा: 6 दिन बाद 24 अक्टूबर को पुरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा दीपावली का त्यौहार, दिवाली के त्योंहार को देखते हुए केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 10 हजार महिलाओं को भेजा दिवाली का गिफ्ट, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता 10 हजार साड़ियों, दीया और धूपबत्ती की खेप लेकर पहुंचे हैं अमेठी, पूरे लोकसभा क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को इन्हें किया जाएगा वितरित, सांसद ईरानी द्वारा अमेठी में राजनैतिक रूप से सक्रिय होने के बाद से ही दिया जाता रहा है दिवाली पर कुछ न कुछ उपहार, 2015 में उन्होंने 25 हजार महिलाओं का कराया था बीमा, जबकि वर्ष 2018 में कराई थी साड़ी वितरित, पिछले कुछ साल कोविड के चलते उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में भेजी थी राहत सामग्री, इस साल एक बार फिर उनकी ओर से दिवाली के उपलक्ष्य में दस हजार साड़ियों की भेजी गई है खेप

ईरानी का दिवाली तोहफा
smriti irani 1

Leave a Reply