चांद देख अवकाश की तारीखें बदलने वाली सरकार कर रही है अधिकारीयों के साथ अन्याय- किरोड़ी: राजस्थान में अब दीपावली के बाद होने वाली गोवर्धन और भैयादूज की छुट्टियों को लेकर मचा घमासान, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दिवाली की छुट्टियों को लेकर जारी किये गए कैलेंडर को लेकर खड़ा हुआ विवाद, दिवाली के बाद 25 और 26 अक्टूबर को रखा गया है अवकाश लेकिन दिवाली के दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को है ग्रहण, जिसके कारण गोवर्धन का त्यौहार 26 को और 27 मनाया जाएगा भैयादूज का तयोहार, अब इस विवाद पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने उठाए सवाल, सांसद किरोड़ी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- हिन्दू आस्था की चादर पर खंजर मारना है अशोक गहलोत सरकार की आदत, भैयादूज का पर्व 27 अक्टूबर को है ऐसे में इस दिन अवकाश नहीं करना कर्मचारियों के साथ है अन्याय, चांद देखकर अवकाश की तारीखें बदलने वाली कांग्रेस की सरकार को सीखना चाहिए हिंदुओं की धार्मिक भावना का भी आदर करना’

किरोड़ी ने साधा सरकार पर निशाना
किरोड़ी ने साधा सरकार पर निशाना

Leave a Reply