BJP नेताओं ने की स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात, प्रदेश में व्याप्त सियासी अस्थिरता करने की उठाई मांग: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में मचे सियासी घमासान को लेकर बीजेपी नेताओं ने की विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात, हाल ही में सियासी घमासान के बाद प्रदेश कांग्रेस के 90 विधायकों ने दे दिया था विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा, जिसके बाद से बीजेपी लगातार अध्यक्ष सीपी जोशी पर विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने को लेकर बना रही है दबाव, इसी क्रम में आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भाजपा नातों ने स्पीकर सीपी जोशी से मिलकर विधायकों के इस्तीफों के बारे में तत्काल फैसला लेने की मांग उठाई मांग, कटारिया ने कहा- ‘तीन सप्ताह पहले विधायकों ने इस्तीफे दिए थे, लेकिन स्पीकर अभी तक नहीं कर पाए हैं इस बारे में कोई फैसला, ऐसे में हम स्पीकर से अपील करते हैं की वे प्रदेश में व्याप्त सियासी अस्थिरता को खत्म कर लें त्वरित निर्णय,’ वहीं सीपी जोशी ने कहा- जल्द ही नियमों के आधार पर लिया जाएगा फैसला जिससे भविष्य के लिए एक नजीर हो सके पेश’

बीजेपी नेताओं ने की स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात
बीजेपी नेताओं ने की स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात

Leave a Reply