कथित IRCTC घोटाले में तेजस्वी यादव को कोर्ट से मिली राहत, रद्द नहीं हुई जमानत लेकिन मिली चेतावनी: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी, सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव के वकील ने कोर्ट में कहा- ‘तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा उसका इस केस से नहीं है कोई लेना देना, सीबीआई बात यूके की कर रही और जा रही जापान है, सीबीआई बताये कि आईआरसीटीसी केस में मेरे मुव्वकिल ने किस शर्त का किया है उल्लंघन, वे लैंड फॉर जॉब स्कैम में नहीं है आरोपी’, वहीं कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत याचिका को ना ख़ारिज करते हुए सख्त चेतावनी दी और उन्हें सोच समझकर बयान देने की दी हिदायत

images (8)
images (8)

Leave a Reply