सीएम अशोक गहलोत इस्तीफ़ा देकर करवा लें मध्यावधि चुनाव: सरकार गिराने वाले सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी किया पलटवार, सीएम गहलोत को दी मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती, देवनानी ने कहा- ‘अपनी आपसी फूट के चलते ही गिरेगी कांग्रेस की सरकार, यदि गहलोत कहते हैं कि जनता कांग्रेस को चाहती है तो इस्तीफ़ा देकर करवा लें मध्यावधि चुनाव, हमने कांग्रेस सरकार बचाने का नहीं ले रखा है ठेका,’ खाचरियावास के बयान पर किया देवनानी ने कटाक्ष, कहा- खाचरियावास की कई फाइलें रखीं हैं सीएम की टेबल पर, ऐसे में खाचरियावास सिर्फ खुद को बचाने की कर रहे हैं जुगत
RELATED ARTICLES