24 घण्टे सचेत रहने वाले राजनीति के खिलाड़ी हैं सीएम गहलोत: राजस्थान सरकार गिराने वाले सीएम गहलोत के बयान पर बोले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास- ‘पिछली बार मुख्यंमत्री गहलोत ने जो आशंका व्यक्त की वह निकली थी सही, उन्होंने जो बयान दिया है उसको नहीं दे सकता कोई चुनौती, क्योंकि अशोक गहलोत हैं राजनीति के खिलाड़ी, अब सीएम गहलोत एक बार फिर पकड़ ली है बीजेपी की चोरी, लेकिन राजस्थान में नहीं चलेगा बीजेपी का षड्यंत्र, क्योंकि यहां का मुखिया रहता है 24 घंटे सचेत,’ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया पर कटाक्ष करते हुए खाचरियावास ने कहा- ‘पिछले दिनों गुलाब चंद कटारिया ने खुद दिया था बयान, कि 6 महीने में गिरा देंगे राजस्थान में सरकार, अब बीजेपी अपने बयान से रही है पलट
RELATED ARTICLES