किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में उतरी तमाम विपक्षी पार्टियां: कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी और बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलपी भी बंद का कर रही है समर्थन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया भारत बंद का समर्थन, तो वहीं भाजपा के घटक दल आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी किया भारत बंद का समर्थन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस पार्टी 8 दिसंबर को किसानों के पक्ष में भारत बंद का समर्थन करती है, जैसा कि हम जानते हैं कि राहुल जी अपने हस्ताक्षर अभियान, किसान और ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों की आवाज उठाते रहे हैं, वह देश के किसानों के कट्टर समर्थक रहे हैं और देश के हर कोने में किसानों के इस कारण को लेने में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है, वहीं आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 8 दिसंबर को भारत बंद का आरएलपी समर्थन करती है, किसानों की आवाज पर लिया हमने यह निर्णय, पीएम मोदी से किसान विरोधी बिल वापस लेने का आह्वाहन करेगी पार्टी
RELATED ARTICLES