उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, खटीमा सीट से लड़ेंगे धामी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, काफी गहन मंथन के बाद आज भाजपा ने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से उतरेंगे चुनावी मैदान में, खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं धामी तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से ठोकेंगे चुनावी ताल, वहीं सतपाल महाराज चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से उतरेंगे चुनावी मैदान में, पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार किया गया है घोषित, वहीं गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल को दिया गया है, वहीं प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह और चकराता से राम शरण उतरेंगे चुनावी मैदान में, बीजेपी ने 59 में से 15 ब्राह्मण चेहरों और तीन बनिया चेहरों को दिया है टिकट, उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या जो इसी हफ्ते बीजेपी में हुई थी शामिल उन्हें नैनीताल से दिया गया है

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
Google search engine