गोवा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CM सावंत सांकेलिम से ठोकेंगे चुनावी ताल: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, पहली सूची में 34 प्रत्याशियों को मिली जगह, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम से ठोकेंगे चुनावी ताल तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से लड़ेंगे चुनाव, गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा- पार्टी ने जिन 34 उम्मीदवारों के नाम किए हैं तय उनमें नौ ईसाई समुदाय के हैं जबकि तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के नेताओं को बनाया गया है उम्मीदवार, नौ सामान्य जाति के नेताओं औरएक पत्रकार को भी दिया गया है टिकट’, वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट देने को लेकर बोले फडणवीस- ‘उत्पल पर्रिकर और उनका परिवार है हमारा परिवार, हमने उन्हें दिए थे दो विकल्प लेकिन उन्होंने पहले के लिए कर दिया मना, दूसरे विकल्प पर उनसे की जा रही है चर्चा, उम्मीद है कि वह मान जाएंगे’

गोवा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
गोवा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Leave a Reply