किसानों के हित में सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश भर में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश: दौसा और थानागाजी में कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों की जमीन नीलाम होने पर राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिए निर्देश- प्रदेश में रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आने वाले व्यवसायिक बैंकों द्वारा किसानों के ऋण न चुका पाने के कारण रोड़ा एक्ट के तहत भूमि कुर्की व नीलामी की हो रही है कार्यवाही, राज्य सरकार ने दिए हैं अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश, राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋण माफ किये हैं व भारत सरकार से आग्रह किया है कि कमर्शियल बैंकों से वन टाइम सैटलमेंट कर किसानों के ऋण करें माफ, राज्य सरकार भी इसमें हिस्सा वहन करने हेतु है तैयार, हमारी सरकार ने 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले किसानों की जमीन नीलामी पर रोक का बिल विधानसभा में पास किया था परन्तु अभी तक राज्यपाल महोदय की अनुमति ना मिल पाने के कारण यह नहीं बन सका है कानून, मुझे दुख है कि इस कानून के ना बनने के कारण आई ऐसी नौबत, मैं आशा करता हूं कि इस बिल को जल्द अनुमति मिलेगी जिससे आगे ऐसी नीलामी की नहीं आएगी नौबत’

किसानों के हित में सीएम गहलोत का बड़ा फैसला
किसानों के हित में सीएम गहलोत का बड़ा फैसला
Google search engine