अडाणी के कथित फर्जीवाड़े को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, JPC या फिर SC की कमेटी से जांच की मांग

img 20230202 wa0289
img 20230202 wa0289

हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी घिरते नजर आ रहे मुसीबतों में, अडानी ग्रुप के गिरते स्टॉक और एफपीओ की वापसी को लेकर अब विपक्ष ने संसद में मचाया जोरदार हंगामा, अडानी ग्रुप ने बुधवार को अचानक ही अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को कैंसल करने का कर दिया था ऐलान, वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी खुद अपने एफपीओ में लगा रहे थे बड़ा दांव, ऐसे में गुरुवार को विपक्षी दलों ने संयुक्त बैठक कर संसदीय पैनल या फिर सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त कमिटी द्वारा, गौतम अडानी के खिलाफ लगने वाले फ्रॉड के आरोपों की जांच करवाने की मांग की, इसी मुद्दे पर विपक्ष के जोरदार हंगामे की बीच संसद की कार्यवाही कल यानी शुक्रवार तक के लिए कर दी गई स्थगित, विपक्ष की मांग है कि संसद की नियमति कार्यवाही को किया जाए निलंबित और भारतीय निवेशकों के रिस्क पर हो चर्चा, अडानी ग्रुप पर आरोप लगने के बाद उसे 100 अरब डॉलर का हो चुका है नुकसान, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अडानी ग्रुप में करते हैं निवेश, इससे पहले संसद परिसर में ही आज विपक्षी दलों ने की एक संयुक्त बैठक, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के साथ टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, डीएमके, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों के प्रतिनिधि रहे थे मौजूद, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ग्रुप ने 45 गुना ओवरवैल्यू की है अपने शेयरों की कीमत, वहीं अडानी ने 30 फीसदी कर्ज लिया है सरकारी बैंकों से, केवल 8 फीसदी कर्ज लिया है प्राइवेट बैंकों से, यही नहीं अडानी के परिवार के लोगों ने यूएई और कैरीबियन द्वीप में दिखाई हैं फर्जी कम्पनियां

Leave a Reply